पूरे देश में आज करवा चौथ की धूम है. महिलाएं बड़े जोरों-शोरों से करवा चौथ का व्रत मनाती हैं. गुवाहटी में महिलाओं ने चांद का दीदार किया वहीं दिल्ली में जोरदार बारिश के कारण चांद का दीदार नहीं हो सका. देश के कई शहरों में महिलाओं ने चांद देखकर अपना उपवास खोला. देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आई कुछ तस्वीरें.
Today Karva Chauth is celebrated all over the country. Women observe the fast of Karva Chauth with great enthusiasm. In Guwahati, women saw the moon, while in Delhi the moon could not be seen due to heavy rains. In many cities of the country, women broke their fast after seeing the moon. See some pictures from different parts of the country.