आज देशभर में करवा चौथ का महापर्व मनाया जा रहा है, जिसमें ज्योतिषियों के अनुसार 200 साल बाद सिद्धि और शिवास योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं . गुड न्यूज़ टुडे ने इस अवसर पर ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ. वै राखी और राज जी के साथ विशेष चर्चा की. विशेषज्ञों ने व्रत के महत्व, पूजन विधि और पति-पत्नी के बीच तनाव कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला . राज जी ने रिश्तों में दरार के कारणों पर बात की, जबकि डॉ. वै राखी ने ग्रहों के गोचर और मंगल के प्रभाव का उल्लेख किया. कार्यक्रम में साल 2025 में शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, हिना खान, अविका गौर और प्रतीक बब्बर जैसे सितारों के पहले करवा चौथ की रौनक भी दिखाई गई . चर्चा में पुरुषों के व्रत रखने के बढ़ते चलन, पूजा के दौरान बाल बांधने और काले-नीले कपड़े न पहनने जैसी सावधानियों पर भी जोर दिया गया.