सावन से पहले विश्वनाथ धाम में व्यवस्था से जुड़े तमाम महकमों की बैठक हुई. जिसमें श्रद्दालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर कई फैसले लिए गए. इस दौरान भक्तों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा. साथ ही बाबा विश्वनाथ धाम में बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती होगी. साथ ही सावन के पहले काशीवासियों को अलग से दर्शनों के लिए प्रवेश द्वार भी मिल जाएगा.
Before Sawan, a meeting of all the departments related to the arrangements was held in Vishwanath Dham. In which many decisions were taken regarding the safety and facilities of the devotees.