दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में ट्यूलिप बैंक बनाने पर काम चल रहा है. श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब घाटी में दूसरी जगहों पर भी ट्यूलिप की खेती को लेकर रिसर्च की जा रही है, ताकि ट्यूलिप उगाने के मामले में देश आत्मनिर्भर बन सके. इसके लिए नीदरलैंड्स और बेल्जियम जैसे दूसरे देशों पर निर्भर रहना ना पड़े.