केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने कपाट खुलने की प्रक्रिया और पूजा विधि पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिवाली के बाद बंद हुए कपाट अक्षय तृतीया के आसपास खोले जाते हैं और इस दौरान छह महीने ऊखीमठ में पूजा होती है. पुजारी के अनुसार, केदारनाथ बारह ज्योतिर्लिंगों में ग्यारहवां है और यहाँ पांडवों ने भी स्वर्गारोहण का प्रयास किया था, जिन्हें नेपाल में दर्शन मिले थे.