चीन को उसी के घर में घेरने की तैयारी के साथ भारत ने वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग को बढ़ावा देते हुए मिसाइल से लैस अपने युद्धपोत आईएनएस कृपाण को कल यानि शनिवार को वियतनाम को उपहार के रूप में सौंप दिया. उम्मीद की जा रही है कि अब ड्रेगन को घेरना आसान होगा.
The Indian Navy has handed over INS 'Kripan' to friend Vietnam after bidding farewell to the Navy after 32 years of service. In a ceremony held in Vietnam, Navy Chief Admiral R. Hari Kumar handed over INS Kirpan to the Chief of the Vietnam People's Navy.