इटली की लक्ज़री फैशन ब्रांड प्राडा को कोल्हापुरी चप्पलों के डिज़ाइन की नकल करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। मिलान फैशन वीक में प्राडा के समर कलेक्शन में मॉडल्स को कोल्हापुरी चप्पल पहने देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी को ट्रोल किया गया। लोगों ने हैरानी जताई कि प्राडा ने भारतीय पहनावे से प्रेरित इन चप्पलों का कहीं भी जिक्र या क्रेडिट नहीं दिया।