कोलकाता को आज तीन नई मेट्रो लाइनों की सौगात मिली है. इनमें ग्रीन लाइन का विस्तार, येलो लाइन और ऑरेंज लाइन शामिल हैं. ग्रीन लाइन का विस्तार एस्प्लानेट से सियालदाह तक 2.45 किलोमीटर लंबा है, जो शहर के दो भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ता है. इससे 40-45 मिनट की सड़क यात्रा सिर्फ 11 मिनट में पूरी होगी. येलो लाइन 6.77 किलोमीटर लंबी है और नोवापाड़ा से जय हिंद हवाई अड्डे तक जाती है, जिससे हवाई यात्रियों और स्टाफ को सहूलियत होगी. ऑरेंज लाइन का 4.4 किलोमीटर लंबा विस्तार हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशन से बेलीघाटा तक है, जो साइंस सिटी को प्रमुख अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थाओं और व्यापारिक केंद्रों से जोड़ता है. इस विस्तार के बाद बेलीघाटा से कवि सुभाष स्टेशन तक की यात्रा 32 मिनट में होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीन लाइनों के विस्तार का लोकार्पण किया. एक अनुमान के मुताबिक, इस विस्तार से रोजाना 9 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा. "आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है" यह विस्तार शहर को बेहतर कनेक्टिविटी देगा और लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाएगा, जिससे समय की भी बचत होगी.