श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ब्रज, मथुरा, वृंदावन और द्वारका में भव्य आयोजन हो रहे हैं। मथुरा और वृंदावन में तीन दिन का महोत्सव चलेगा, जबकि द्वारकाधीश मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम छह दिन तक चलेगा। कृष्ण की नगरी मथुरा को भगवान श्री कृष्ण के 5252वें जन्मदिन के लिए सजाया गया है। श्री कृष्ण जन्मस्थान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक भी दिख रही है, जहां सिंदूर बंगले में बैठकर भक्त दर्शन करेंगे.