यूं तो पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है, देशभर के कृष्ण मंदिरों में रौनक है लेकिन मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर की बात ही अलग है. कृष्ण के भक्त देश विदेश से इस मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं. आज हम आपको कृष्ण जन्मभू्मि मंदिर के साथ-साथ मंदिर परिसर में मौजूद कारागार की एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां कान्हा का जन्म हुआ था.
India is celebrating Lord Krishna’s Birthday today and the biggest celebration is going on in Mathura. In this video, we take you through a place where Lord Krishna was born.