Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अब चीतों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. क्योंकि पार्क प्रबंधन ने मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को भी बाड़े से खुले जंगल मे रिलीज कर दिया है. अब खुले जंगल मे कुल 17 चीते दौड़ लगाएंगे,जिनमे 11 शावक है... इस तरह चीतों के कुनबे को कुदरती आशियाना मिल गया है इससे कूनो नेशनल पार्क में चीतों के प्रजनन को भी बढ़ावा मिलेगा.