2009 में आई फ़िल्म '3 इडियट्स' से मशहूर हुए लद्दाख के ड्रूक पद्मा कार्पो स्कूल, जिसे रैंचो स्कूल भी कहा जाता है, को आख़िरकार CBSE बोर्ड की मान्यता मिल गई है. इस स्कूल को यह मान्यता हासिल करने में 20 साल से ज़्यादा का वक़्त और संघर्ष लगा. पहले यह स्कूल जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से एफिलिएटेड था. स्कूल प्रशासन के अनुसार, इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद स्टेट बोर्ड से NOC न मिलने के कारण CBSE मान्यता में देरी हुई. यह स्कूल अपनी किताबी पढ़ाई से अलग शिक्षण पद्धतियों के लिए जाना जाता है.