हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर की लखपति दीदियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. ये दीदियां खुद आत्मनिर्भर बनी हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से शशि बाला सोनकर, भदोही से संतोषी और फतेहपुर से लक्ष्मी देवी व कांति देवी इनमें शामिल हैं. मिर्जापुर की शशि बाला सोनकर ने लोन और सरकारी मदद से नमकीन की फैक्टरी लगाई है और 15 लोगों को रोजगार दिया है. उन्होंने कहा, "हारना नहीं चाहिए। कभी कभी किसी भी मुश्किल में हारना नहीं चाहिए, हिम्मत रखना चाहिए, आगे बढ़ना चाहिए।" भदोही की संतोषी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूह से जुड़कर लगभग 1,50,000 का ऋण लेकर साड़ी का व्यवसाय शुरू किया है. फतेहपुर की लक्ष्मी देवी और कांति देवी दूध कारोबार से जुड़ी हैं और उन्हें इससे अच्छी आय हो रही है. सरकार की योजनाएं देश के कोने-कोने में आत्मनिर्भरता की अलख जगा रही हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह में लखपति दीदियों को न्योता देना एक महत्वपूर्ण पहल है.