हर साल 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार देश की लखपति दीदियां विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने सरकार की लखपति दीदी योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं से ऋण लेकर छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू किया। आज ये महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार देकर सशक्त बना रही हैं।