मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर जैसे कई सितारे बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. लालबाग के राजा का इतिहास करीब 90 साल पुराना है. एक व्यक्ति ने बताया कि "हमारा जो मंडल है वो 1943 में स्थापित हुआ था. वो मंडल तभी हमारी चॉल थी, वो चॉल में ये गणपति बैठता था. तभी आपने परेल में एक फेमस मिठाई वाला है. मिठाई वाला उनके जो ओनर थे.