गणपति उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लालबाग के राजा के दरबार में दर्शन के लिए तीन तरह की कतारें लगती हैं. पहली कतार में 10-12 घंटे, दूसरी में 7-8 घंटे लगते हैं, जबकि तीसरी कतार वीआईपी के लिए होती है. बारिश के बावजूद भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं. लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें पानी, चाय, बिस्कुट और वड़ा पाव शामिल हैं. लगभग रोजाना 3,00,000 से ज्यादा श्रद्धालु लाल बाग के राजा का दर्शन करते हैं. मुंबई, महाराष्ट्र और पूरे देश से लाखों श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं.