मुंबई में गणेश उत्सव की भव्य तैयारियां की गई हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 5000 से अधिक बड़े पंडालों ने पंजीकरण कराया है. इनमें लालबाग के राजा का पंडाल विशेष रूप से प्रसिद्ध है. इस बार लालबाग के राजा को तिरुपति बालाजी के अवतार का थीम दिया गया है. उनकी प्रतिमा 23 फीट ऊंची है. सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें 10 डीसीपी, 4 एसीपी, 50 वरिष्ठ पीआई और 750 सहायक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन लालबाग के राजा के दर्शन करने आते हैं. पंडालों का करोड़ों रुपये का बीमा कराया गया है.