देशभर में गणेश उत्सव का आरंभ हो चुका है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक गणपति की पूजा की तैयारी है. यह उत्सव दस दिनों तक चलेगा. मुंबई में लालबागचा राजा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस वर्ष लालबागचा राजा की थीम तिरुपति बालाजी पर आधारित है. पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है. लालबागचा राजा के दर्शन के लिए रात से ही कतारें लगी हुई हैं. एक दिन में ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं. इस बार 24 घंटे भंडारे का आयोजन भी किया गया है. दिल्ली के सीपी स्थित प्राचीन गणपति मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना हो रही है.