Lalbaugcha Raja: मुंबई में लाल बाग चा राजा को मिले चढ़ावे का आज नीलामी महोत्सव संपन्न हुआ. बाप्पा के भक्तों ने इस साल दिल खोलकर सोने, चांदी और नकदी का चढ़ावा चढ़ाया. चढ़ावे के इन आभूषणों को लोग बाप्पा का आशीर्वाद समझकर अपने घर ले जाना चाहते हैं.