भारतीय सेना इन दिनों सात समंदर पार अपने पराक्रम की मिसाल पेश कर रही है. गोरखा रेजिमेंट के जवान पिछले 10 दिनों से सेशेल्स डिफेंस फोर्सेज के साथ युद्धाभ्यास में जुटे हैं. सेशेल्स में चल रहे लामितिये ज्वाइंट एक्सरसाइज में सेमी अर्बन इलाकों में आने वाली चुनौतियों से निपटने का अभ्यास किया जाता है. इस अभ्यास में दोनों सेनाओं के 90 जवान शामिल हुए.
In This Video, Indian Army is presenting the example of its bravery across the seven seas. The soldiers of the Gorkha Regiment have been engaged in exercises with the Seychelles Defense Forces for the last 10 days.