गोरखपुर मंदिर से एक दीया रथ में रखकर अयोध्या में श्री राम के लिए रवाना किया गया.गोरखनाथ के पुजारी ने रथ का विधि विधान से पूजा किया फिर उसे झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गोरखनाथ के महंत का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर का जुड़ाव अयोध्या मंदिर से हमेशा रहा है. अयोध्या मंदिर की लड़ाई यहां के महंत हमेशा लड़ते रहे हैं.उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी लड़ाई लड़ी है और हम आज सौभाग्यशाली हैं कि हम लोग गोरखनाथ मंदिर से ये दीप रथ अयोध्या के लिए भेज रहे हैं जहां दिवाली के दिन ये जगमगाएगा.
A lamp from the Gorakhpur temple was placed in the chariot and sent to Shri Ram in Ayodhya. The priest of Gorakhnath worshiped the chariot with rituals and then flagged it off. Watch the Video to know more.