जोशीमठ में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ी दरकने से भीषण लैंड स्लाइड हुआ. भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से चार धाम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को हो रही है.
A massive landslide occurred due to a hill cracking on the Badrinath National Highway in Joshimath. Due to the closure of the Badrinath National Highway due to the landslide, the Char Dham pilgrims are facing a lot of problems.