पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, माँ पार्वती ने अपने हाथों से बाल गणेश को आकार दिया था, अपने शरीर के अंश और मिट्टी से विनायक की मूर्ति बनाई और फिर अपने वात्सल्य और स्नेह से उसमें प्राण फूंके. इसी प्रेरणा से, आप भी इस बार अपने घर पर गजानन की मूर्ति तैयार कर सकते हैं. हमारे मूर्तिकार आपको बेहद आसान स्टेप्स में मिट्टी से गणपति की प्रतिमा बनाना सिखाएंगे.