मध्य प्रदेश में 2013 के चुनाव की बात है. मतदान वाले दिन मोहन ने अपनी मां लीलाबाई यादव के पैर पड़े. उस दिन उनकी मां ने कहा था कि चुनाव लड़ रहा है, तो हारकर मत आना. नतीजे आए और मोहन यादव जीत गए. वो सबसे पहले वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. मां ने उन्हें गले लगा लिया था. उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं कहानी एमपी में संगठन से जुड़े इस जमीनी नेता की
It is about 2013 elections in Madhya Pradesh. On the day of voting, Mohan fell at the feet of his mother Leelabai Yadav. That day his mother had said that if he is contesting elections, then don't come back after losing. The results came and Mohan Yadav won. He first came to seek the blessings of his mother.