तीर्थराज प्रयागराज में आज से माघ मेला शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा के मौके पर आज लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते देखे जा रहे हैं. अगले 40 से ज्यादा दिनों तक यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा. मेले में कल्पवास सबसे बड़ा आकर्षण होता है. क्योंकि इसे करने वाले लोग एक महीने तक यहीं रह कर साधना करते हैं.
Magh Mela has started in Tirtharaj Prayagraj from today. Lakhs of devotees are seen taking a dip in the Sangam today on the occasion of Paush Purnima.