श्रद्धालु अब भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने को बेताब हैं...लेकिन कोई सोच रहा होगा कि कहीं जाम तो नहीं मिलेगा...या फिर कोई सोच रहा होगा कि रास्ते के लिए क्या-क्या तैयारी करें. तो GNT ने आपकी ये मुश्किल हल कर दी है...हमारी सहयोगी नवज्योत रंधावा ने नोएडा से प्रयागराज का सफ़र किया...