75 साल में ये पहली बार है जब महाराष्ट्र में महिलाएं सरकारी बस चलाती नजर आ रही हैं. 2019 में 206 महिलाओं का ड्राइवर के लिए चयन हुआ था. एसटी निगम ने अपने खर्चे पर उन्हें एक साल की हैवी व्हीकल ट्रेनिंग दी. और फिर एसटी बस चलाने का उन्हें अभ्यास कराया. इसके बाद ज़रूरी ट्रेनिंग देकर इन्हें बसों की कमान सौंपी गई.
This is the first time in 75 years that women are seen driving government buses in Maharashtra. In 2019, 206 women were selected as drivers. ST Corporation gave him one year heavy vehicle training at his own expense. And then made them practice driving ST bus. After this, after giving necessary training, they were handed over the command of the buses.