अब आपको दिखाते हैं शौर्य और पराक्रम से भरपूर भारत मां के एक और सपूत की कहानी. कहानी है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मेजर अभिषेक सिंह की. जिनकी वीरता की कहानी जानकर आपका सिर भी गर्व से उठ जाएगा. मेजर अभिषेक ने जम्मू कश्मीर के बडगाम में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. उनकी बहादुरी के लिए 9 मई को उन्हें राष्ट्रपति की ओर से शौर्य चक्र से सम्मानति किया था. मेजर अभिषेक सिंह जब अपने शहर पहुंचे तो उनके स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा.
Now let us show you the story of another son of Mother India full of bravery and might. The story is of Major Abhishek Singh of Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh. Knowing the story of whose bravery, your head will also rise with pride. Major Abhishek had killed three terrorists in Budgam, Jammu and Kashmir.