मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता है. जयपुर में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. अब वह थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मनिका पेशे से मॉडल हैं और राजस्थान के गंगानगर की निवासी हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की छात्रा हैं. उन्होंने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था.