रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के सांगली आने वाले तिमाप्पा लिंगाप्पा शेट्टी बेहद आश्वस्त हैं खुद के काम को लेकर. कभी कर्नाटक में मैंगलोर के गांव बेतंगडी ताल्लुका से रोजगार की तलाश में वो सांगली आए. घर का पेट पालने के लिए शुरुआत में एक होटल में काम किया. मैं महीने के 300 रु. मे एक होटल में काम करता था, मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नही हूं, उसकी वजह से मुझे हिंदी, मराठी नहीं आती थी, होटल में मुझे जो काम मिलता, वो 300 रुपये पगार में कर लेता था.
Timappa Lingappa Shetty, who comes to Sangli in Maharashtra in search of employment, is very confident about his work. Once upon a time, he came to Sangli in search of employment from Betangadi taluka village of Mangalore in Karnataka.