आज बात होगी भारत के बेस्ट सिटी की. मर्सर के क्वालिटी ऑफ लिविंग सिटी रैंकिंग सर्वे 2023 के बाद दुनिया भर के बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें भारतीय शहरों को भी जगह मिली है. इस लिस्ट में निजामों के शहर के नाम से मशहूर हैदरबाद को भारत का बेस्ट सिटी चुना गया है - ये लगातार छठी बार है जब हैदराबाद को रहने के लिहाज से देश के सबसे अच्छे शहर का दर्जा हासिल हुआ है.
Today we will talk about the best city of India. After Mercer's Quality of Living City Ranking Survey 2023, the list of best cities around the world has been released. Indian cities have also got a place in this.