मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल को अब विकास का नया इंजन मिल गया है. पूर्वोत्तर के इस राज्य को आज़ादी के 78 साल बाद पहली रेल लाइन की सौगात मिलने वाली है. रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. मिज़ोरम में बेरावी साईरंग रेलवे लाइन की लंबाई करीब 51 किलोमीटर है.