केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है. 7 सितंबर को नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल की विशेष बैठक में इस बारे में प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसके बाद इंडिया गेट पर नेताजी स्टेच्यू से राष्ट्रपति भवन तक का पूरा मार्ग अब कर्तव्यपथ के नाम से जाना जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं है जब राजपथ का नाम बदला जा रहा है, इससे पहले भी इसका नाम बदला जा चुका है.
Modi government is set to rename Delhi's Rajpath. A special meeting of New Delhi Municipal Council (NDMC) has been convened on September 7 in this regard. Watch this video two know more about occasions when Rajpath's name has been changed in the past.