देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक और झारखंड से बिहार तक बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. नदियां उफान पर हैं. मध्यप्रदेश और राजस्थान में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां कई जिलों में राहत और बचाव एजेंसियों को बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. रायसेन में 24 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने उदयपुरा, सांची और सिलवानी तहसील से 50 से ज्यादा लोगों को बोट के जरिए रेस्क्यू किया. शिवपुरी के सजाई गांव में भी बाढ़ के पानी में घिरे एक परिवार के तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया. दमोह जिले में प्रशासन की टीम ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है.