इन दिनों मौसम के मिजाज में धूप-छांव की लुकाछुपी घुली है. कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग हिल स्टेशन का रूख करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा गुजरात के सापुतारा में भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों यहां के हिल स्टेशन पर्यटकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है. यहां मौसम हर वक्त सुहावना रहता हैं.
There is a very beautiful hill station in Dang district of Gujarat. This place is counted as the first choice of tourists due to its lush green forests, mountains and waterfalls. The natural shade here works to hypnotize the tourists.