एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने सभी को चौका दिया. मुख्यमंत्री की रेस में दिग्गज नेता मौजूद थे, लेकिन पर्ची निकली भजनलाल शर्मा के नाम की. छत्तीसगढ में आदिवासी और एमपी में ओबीसी चेहरे को कमान देने के बाद राजस्थान में ब्राह्मण नेता को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने 2024 के लिए अपनी रणनीति मजबूत कर ली है. बहरहाल तीन दिन बाद 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है, उसी दिन वो मुख्ममंत्री पद की शपथ लेंगे.
Like MP, BJP surprised everyone in Rajasthan too. Veteran leaders were present in the race for Chief Minister, but the slip came out in the name of Bhajanlal Sharma. After giving command to the tribal face in Chhattisgarh and the OBC face in MP, BJP has strengthened its strategy for 2024 by making a Brahmin leader the Chief Minister in Rajasthan