देश के सबसे ताकतवर कपल के मामले में भी कारोबार जगत बॉलीवुड पर भारी पड़ा है. IHB के सर्वे में पहली बार कारोबार घरानों को शामिल किया गया था. पहले ही सर्वे में टॉप 20 में से 25 फीसदी कॉरपोरेट कपल्स हैं. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी देश की सबसे ताकतवर जोड़ी बनकर उभरे हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स यानी IIHB के सालाना सर्वे में ये जोड़ी बाकी सब पर भारी पड़ी है. इस लिस्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी दूसरे नंबर पर है. देखें पूरी लिस्ट.
Reliance Industries chairman Mukesh Ambani and his wife Nita Ambani has topped the annual Power Couple ranking done by the Indian Institute of Human Brands (IIHB). Watch this video to know who all are in this list.