राम मंदिर के निर्माण के साथ ही रामनगरी अयोध्या का भी कायाकल्प हो रहा है. नए रिंग रोड के लिए अयोध्या के 36 , गोंडा के 11 और बस्ती जिले के 13 गावों से जमीनें ली गई हैं. रिंग रोड के निर्माण पर करीब 3 हजार 935 करो़ड़ की लागत आएगी. वहीं, गुप्तार घाट से नयाघाट तक 4 लेन वाले लक्ष्मण पथ का निर्माण भी किया जा रहा है. लक्ष्मण पथ के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्म भूमि और उनके जल समाधि स्थल को जोड़ा जाएगा. लक्ष्मण पथ पर लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
Ramnagari Ayodhya is also being rejuvenated for the new ring road, land has been taken from 36 villages of Ayodhya, 11 of Gonda and 13 villages of Basti district. The construction of the Ring Road will cost approximately Rupees 3 thousand 935 crore. At the same time, 4 lane Laxman Path is also being constructed from Guptar Ghat to Nayaghat.