मुंबई के बाद दिल्ली में भी इलेक्ट्रॉनिक जायंट एप्पल का स्टोर खुल गया है. दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में खुद कंपनी को सीईओ ने नए शोरूम का उद्घाटन किया. इस दौरान एप्पल के दीवानों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा. लोग सुबह से ही कतार में खड़े होकर शोरूम खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
After its maiden retail store in Mumbai, Apple opened its second store in Delhi. Watch this video to know more about Delhi store.