मुंबई की गणेश गली में इस बार गणेश पंडाल को रामेश्वरम और रामायण की थीम पर तैयार किया गया है. परेल के महाराजा पंडाल में स्थापित गणपति की प्रतिमा भक्तों के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस प्रतिमा में गणपति एक पैर पर संतुलन बनाए हुए हैं, जो मूर्तिकार की अद्भुत कला का प्रमाण है. पंडाल के आयोजकों के अनुसार, इस थीम का उद्देश्य लोगों को एक संदेश देना है कि आजकल पृथ्वी पर जो अत्याचार हो रहा है, उसके पीछे आधुनिक युग के दानव हैं. पंडाल में तिरुपति बालाजी, ब्रह्मा, श्रीराम और हनुमान जी के कटआउट भी लगाए गए हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस अनोखी प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं, जिनमें जोगेश्वरी और सूरत से आए भक्त भी शामिल हैं. कई श्रद्धालु अपने मोबाइल से तस्वीरें कैद कर रहे हैं और वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को लाइव दर्शन करा रहे हैं. भक्तों का कहना है कि उन्होंने ऐसी मूर्ति पहली बार देखी है, जो संतुलन का अद्भुत उदाहरण है. यह भव्य उत्सव मात्र 9-10 दिनों के लिए मनाया जा रहा है, जिसमें बप्पा को परिवार के सदस्य के रूप में देखा जाता है.