देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कें पानी से लबालब हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. कई जगहों पर गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं. पूरे मुंबई शहर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी देखा जा रहा है. एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने और समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है. बारिश के कारण कई फ्लाइट्स के देरी से चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने भी आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.