नागपंचमी का महापर्व आज देश भर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उज्जैन का प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. यह मंदिर साल में केवल एक बार श्रावण शुक्ल पंचमी यानी नागपंचमी के दिन, सिर्फ 24 घंटों के लिए खुलता है. ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के कपाट रात में खुलने के बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि ने भगवान का पूजन और आरती की. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है. देश में ऐसे लाखों मंदिर हैं जो अपनी अलग-अलग मान्यताओं के लिए भारत और विदेशों में लोकप्रिय हैं. नाग देवता को दूध पिलाने की परंपरा है.