नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अब पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस योजना का शुभारंभ कर सकते हैं. यह परियोजना दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद के मुसाफिरों को जल्द ही सहूलियत भरी सौगात देने जा रही है. दिल्ली एनसीआर और मेरठ को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो ट्रेन नमो भारत का आखिरी चरण भी पूरा हो गया है, जिसके चलते दिल्ली से मेरठ का सफर अब 1 घंटे से भी कम समय में पूरा हो सकेगा. रेपिड मेट्रो के इस आखरी चरण में चार नए स्टेशन जुड़े गए हैं, जिसमें दिल्ली का सराय काले घा, मेरठ का शताब्दी नगर, बेगमपुर और मोदीपुरम स्टेशन शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि देश में पहली बार एक ही ट्रैक पर सेमी-हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन और मेट्रो एक साथ दौड़ सकेंगी. जानकारों का मानना है कि ये प्रोजेक्ट ना केवल यात्रियों को सुविधा देगा बल्कि एन सीआर में आवाजाही सुगम बनाने के साथ साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मददगार साबित होगा.