देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन देते हुए सुरक्षा बल, स्कूली बच्चे और आम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। कहीं साइक्लोथॉन तो कहीं पैदल मार्च के साथ भारत माता के जयकारों से फिजा देशभक्ति के रंग में रंग गई है। गुजरात के कच्छ जिले में बीएसएफ जवानों ने साइक्लोथॉन के रूप में 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा की।