Navratri 2024: नवरात्रि पर पूरा देश माता के जयकारों से गूंज रहा है. माता वैष्णो देवी के प्रांगण और मंदिर की फूलों से शानदार सजावट की गई है. जिसे देखकर लोग मुग्ध हो रहे हैं. जगह-जगह देसी-विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं.