गुजरात में शहर-शहर गरबा और डांडिया की धूम है. आदिशक्ति माता की भक्ति के साथ-साथ लोग हर तरफ गरबा और डांडिया की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. गुजरात के सूरत में अंबिका निकेतन मंदिर भी बेहद सुंदर और खूबसूरत दिख रहा है. नवरात्र के लिए खासतौर से मां का दरबार और उनका अद्भुत श्रृंगार किया गया. गुजरात के गोंदल में भी लोग जगदम्बा माता का आह्वान करके गरबे की धुनों पर झूमते दिखे. सूरत में पुलिस परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों में गरबे का गजब का उल्लास देखा जा सकता है. सूरत के सबसे पुराने स्टेडियम में गरबा खेल रहे इन तमाम लोगों के बीच एक भाई बहन का अनोखा अंदाज देखने को मिला. भाई ने अपने सिर पर ढाई किलो की पगड़ी बांध रखी है जबकि बहन मोर के पंख वाली ड्रेस पहन कर गरबा खेल रही है.
Garba and Dandiya are celebrated in every city in Gujarat. Along with devotion to Aadishakti Mata, people everywhere are seen immersed in the fun of Garba and Dandiya.