NCC यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. एनसीसी का मकसद स्कूल के समय से छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसका गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया था. 15 जुलाई 1948 को एनसीसी की नींव पड़ी थी, यानी उसकी शुरुआत हुई थी. इसे तब 3 साल पहले गठित हुए UOTC यानी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर का उत्तराधिकारी माना गया था.
NCC i.e. National Cadet Corps is not dependent on any identity. The purpose of NCC is to encourage students to join the army from the time of school. It was formed to create awareness about the army among the youth and to prepare them at the military level. The foundation of NCC was laid on 15 July 1948, that is, it started. It was then considered the successor of the UOTC i.e. University of Officers Training Corps, formed 3 years ago.