महाराष्ट्र के नागपुर में राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला सशक्तिकरण की जो मिशाल पेश की है, वह अब चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सभी को चौंका दिया. महिला विधायक अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया.
In Maharashtra, Nationalist Congress Party (NCP) MLA Saroj Ahire Wagh participated in the winter session of the Legislative Assembly. During this, he also had a two and a half month old child in his lap.