पड़ोसी देश नेपाल में अस्थिरता का माहौल है. अशांति और कर्फ्यू के कारण कई भारतीय पर्यटक नेपाल में फंसे हुए हैं. अब इन पर्यटकों को सुरक्षित वापस देश लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेपाल में जनक्रांति के बाद हालात बिगड़ने से बड़ी संख्या में भारतीय वहां फंस गए थे. आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के फंसे 217 लोगों में से 22 लोगों के पहले बैच को नेपाल से सुरक्षित निकालकर बिहार पहुंचा दिया है. बाकी लोगों को भी जल्द निकालने की बात कही गई है. इसी तरह महाराष्ट्र सरकार भी अपने नागरिकों को नेपाल से सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है. बीते चार दिनों में नेपाल और उसकी राजधानी काठमांडू में बड़े बदलाव देखे गए. सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई हुई, जिसमें 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई. 9 सितंबर को एक क्रांति हुई, जिसने सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के राजनीतिक अभिजात वर्ग को सत्ता से बाहर कर दिया.