अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का. जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. ये खबरें दिल को सुकून देती हैं. छत्तीसगढ़ में एक नई पहल ने कमाल कर दिया है. गोबर के इस्तेमाल से किसानों की आय बढाने की योजना पहले से चल रही है. लेकिन अब गोबर से पेंट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
The plan to increase the income of farmers by using cow dung is already underway in Chhattisgarh. But now the work of making paint from cow dung has been started.